मैनेजमेंट कोर्स के अलग-अलग रंग

खत्म होने को कैट, जानिए मैनेजमेंट कोर्स के अलग-अलग रंग

इंश्योरेंस मैनेजमेंट- मैनेजमेंट का यह क्षेत्र ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं के जीवन और उनके सामान की रक्षा के लिए उन तक बीमा पॉलिसी पहुंचाने का काम करता है. बीमित व्यक्ति समय पर अपने प्रीमियम का भुगतान करे, जिससे उसके, कंपनी के और कर्मचारियों के हितों की रक्षा हो सके. इंश्योरेंस, मैनेजमेंट का प्रमुख दायित्व होता है. इंश्योरेंस कंपनी के लिए काम करते हुए एक इंश्योरेंस मैनेजर बीमा पॉलिसियों को बेचने और लोगों को प्रेरित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ लोगों का चुनाव करता है. प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए वह यथासंभव प्रयास करता है, वित्तीय घाटे के खतरों को कम करता है, बीमा पॉलिसियों और खर्च होने वाली राशियों के ऊपर नियमित निगरानी रखता है. इसके साथ ही संपत्ति या स्वास्थ्य से जुड़े बीमा दावों की खोजबीन करता है. जरूरत पड़ने पर उपभोक्ताओं से सीधा संपर्क बनाना आदि बहुत सी जिम्मेदारियां हैं, जो एक मैनेजर को निभानी पड़ती हैं. इंश्योरेंस मैनेजमेंट करने के बाद बतौर डेवलपमेंट ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रे टिव ऑफिसर, एक्च्यूअरी, अंडरराइटर, असिस्टेंट मैनेजर, कंपोजिट एजेंट, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव- ये पेशेवर किसी भी इंश्योरेंस फर्म से जुड़ सकते हैं.

 
 
Don't Miss