साइबर वॉरियर में बेहतर कैरियर

 ऐसे है साइबर वॉरियर में बेहतर कैरियर

इसके अलावा, डेस्कटॉप, लैपटॉप, मोबाइल फोन पर आने वाले वायरस मैसेज को भी पहचानना होता है. इससे संबंधित इंजीनियर इन वायरस को पहचानकर उसे डिटेक्ट करता है और उसे रोकने के प्रोग्राम को डेवलप करता है. बिजनेस, गवर्नमेंट और कंज्यूमर इससे जुड़े विशेषज्ञों पर काफी निर्भर करते हैं. स्पेम एनालिस्ट पूरे दिन हजारों मेल की जांच करता है. साथ ही, वह तहकीकात करता है कि किस यूआरएल से ऐसे मेल आते हैं.

 
 
Don't Miss