ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, उभरता क्षेत्र

PICS: ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग तेज रफ्तार से उभरता क्षेत्र

एक बेहतरीन ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए विशेष प्रशिक्षण की जरूरत होती है, साथ ही एक खास किस्म का जुनून इसके लिए चाहिए, जो दृढ़ता, मेहनत व लगन के साथ अपने काम को पूरा करने में किसी दबाव व परेशानी को सामने न आने दें. ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स किसी भी वाहन के कंसेप्ट स्टेज से लेकर प्रोडक्शन स्टेज तक शामिल होते हैं यानी कागज से लेकर सड़क तक वाहन के आने तक उन्हें यह देखना होता है कि पूरा कंसेप्ट हूबहू असलियत में उतरे. इंजीनियरिंग के इस क्षेत्र की कई उप-शाखाएं भी हैं जैसे, इंजन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंट्रोल सिस्टम, फ्ल्यूड मैकेनिज्म, थर्मोडायनेमिक्स, एयरोडायनेमिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट इत्यादि.

 
 
Don't Miss