- पहला पन्ना
- अन्य
- देखें मोदी ने क्या किया विकास
![नरेन्द्र मोदी के विकास की हकीकत की पड़ताल के लिए गुजरात में केजरीवाल नरेन्द्र मोदी के विकास की हकीकत की पड़ताल के लिए गुजरात में केजरीवाल](http://www.samaylive.com//pics/article/2014_03_04_23_34_56_Arvind_Kejriwal.jpg)
केजरीवाल ने कहा कि मोदी कहते हैं कि गुजरात में रामराज्य है. मैं देखने आया हूं कि कहां विकास हुआ है. इस दौरान केजरीवाल एक बड़ी रैली करेंगे. केजरीवाल अपना ज्यादा समय गुजरात के दूर-दराज के इलाकों के दौरे में लगाएंगे. पार्टी की कोशिश है कि इस दौरान ऐसे इलाकों की हकीकत बताई जो, जहां कम विकास हुआ है और मोदी के दावों पर सवाल उठाया जाए.
Don't Miss