- पहला पन्ना
- अन्य
- मानवाधिकार क्षेत्र में हैं बेहतर मौके
मानवाधिकार क्षेत्र अपने विकास के चरम पर है. इस क्षेत्र को आज भी समाज सेवा से जोड़कर देखा जाता है. पर अब यह महज समाज सेवा नहीं रह गया है बल्कि एक करियर के रूप में उभरकर सामने आया है. शिक्षित युवाओं के अलावा दूसरे कई और प्रोफेशनल्स के लिए भी इस क्षेत्र में कई अवसर उपलब्ध हैं. क्या है मानवाधिकार- ह्यूमन राइट्स यानी मानव अधिकार मनुष्य के अस्तित्व से जुड़ा अभिन्न अंग है. ऐसा माना जाता है कि जन्म के साथ ही हमें प्रकृति द्वारा कुछ अधिकार स्वयं मिल जाते हैं जिन्हें हमसे कोई नहीं छीन सकता. हमारे इन मानवाधिकारों में प्रमुख है- सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार, स्वतंत्रता और समानता के साथ सामाजिक न्याय के अधिकार. हमारे विकास के साथ-साथ मानवाधिकारों का भी विकास होता गया है. मानवाधिकार की जानकारी न सिर्फ आपको अपना हक दिलाती है बल्कि अच्छा रोजगार भी दिला सकती है. पिछले दो दशकों में मानवाधिकार क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है. जहां एक ओर लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुए हैं, वहीं रोजगार क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है. इसे एक नई विधा के रूप में काफी अहमियत भी मिली है.