भाईजान ने बॉलीवुड में पूरे किए 35 साल

Last Updated 08 Oct 2023 02:48:50 PM IST

सलमान खान से पहले किसको लिया जा रहा था 'मैंने प्यार किया के लिए '?


सलमान खान ने 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में 35 साल पूरे किए। टाइगर 3 की रिलीज की तैयारी कर रहे सुपरस्टार ने इस बारे में खुलकर बात की और कहा, “जिन लोगों ने मुझे मेरे डेब्यू के बाद से प्यार किया है, उन्होंने मुझे सोशल मीडिया पर एहसास कराया कि मैंने सिनेमा में 35 साल पूरे कर लिए हैं! यह मेरे लिए एक बहुत ही खास पल है, पुरानी यादों, प्यार, बहुत खुशी और उस दर्द से भरा हुआ जब चीजें योजना के अनुसार नहीं हुईं। लेकिन मुझे हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी यात्रा का हर मिनट पसंद आया है।''

बात करें अगर सलमान खान की ज़िंदगी की सबसे बड़ी हिट कही जाने वाली मैंने प्यार किया की तो उससे जुड़ा सल्लू ने एक बड़ा दिलचस्प क़िस्सा साझा किया। हम सब इस हक़ीक़त से वाक़िफ हैं कि सूरज बड़जात्या बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर हैं। सुरज ने ख़ुलासा किया कि 'मैंने प्यार किया' सलमान के करियर की पहली वो फिल्म थी, जो जबरदस्त हिट साबित हुई और उन्हें रातों-रात फिल्म स्टार बना दिया। लेकिन क्या आपको जानते हैं कि 'प्रेम' की भूमिका के लिए सलमान तैयार नहीं थे और उन्होंने एक दोस्त का नाम फिल्म के लीड हीरो के लिए सजेस्ट किया था। डायरेक्टर ने बताया कि सलमान पहले से ही 'बीवी हो तो ऐसी' में एक साइड रोल कर रहे थे और मैं फिल्म के लिए एक न्यूकमर चाहिये था। सूरज आगे कहते हैं कि ये बात उन्हें पता थी, मेरे दिमाग में सलमान इस रोल के लिए फिट थे। मैंने जब उन्हें ये बात बताई तो सलमान कहते- 'तुम मुझे मत लो, उसे लो'. कौन दूसरा लड़का ये कहेगा कि मैं अच्छा नहीं हूं, किसी और को ले लो?' दिलचस्प बात तो ये है कि उन्होंने सलमान खान को पहले स्क्रीन टेस्ट में रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन उन्होंने 5 महीने बाद एक्टर को वापस बुला लिया था।

वहीं एक्टर दीपक तिजोरी ने पहले खुलासा किया था कि वह 'प्रेम' की भूमिका के लिए सलमान के साथ प्रतिस्पर्धा में थे, लेकिन मेकर्स को उनके लुक्स पसंद नहीं आए और इस दौड़ में सलमान खान आगे निकल गए। एक्टर ने बताया था कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उन्हें फोन किया था और बताया कि हमने दोनों ऑडिशन देखे, हमें आप दोनों बहुत पसंद आए। पर सलमान को फिल्म में कास्ट क्यों कर रहे हैं, ये एक बड़ी मज़ेदार बात है। डायरेक्टर ने बताया कि परिवार की महिलाओं ने आपसे ज्यादा सलमान के लुक को पसंद किया है, हालांकि उन्हें लगता था कि एक्टर के रूप में दोनों इस रोल के लिए सक्षम थे। और इस तरह से फिल्म मैंने प्यार किया बनीं और आज भी सलमान और उुनके ओपोज़िट रहीं भाग्य श्री को कोई नहीं भूल सका है।

_SHOW_MID_AD__

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment