इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध में फंसी नुसरत भरूचा सुरक्षित, वापस लौट रहीं भारत

Last Updated 08 Oct 2023 01:18:57 PM IST

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के इजराइल में फंसे होने की जानकारी थी, लेकिन अब वह भारत वापस आ रही हैं।


बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा

दरअसल, नुसरत भरूचा हाइफी फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए इजराइल में थीं। दूतावास की मदद से उन्हें वापस लाया जा रहा है। वह कनेक्टिंग फ्लाइट से हिंदुस्तान आएंगी।

उनकी टीम ने साझा किया, ''हम आखिरकार नुसरत से संपर्क करने में कामयाब रहे और एंबेसी की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है। हमें सीधी फ्लाइट नहीं मिली इसलिए वह कनेक्टिंग फ्लाइट से घर जा रही हैं।''

''उनकी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की जा सकती, लेकिन जैसे ही वह भारत पहुंचेगी, हम आपको सूचित करेंगे। हम राहत महसूस कर रहे हैं और भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि वह सुरक्षित हैं और भारत आ रही हैं।''

इजराइल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है। हमास द्वारा रात भर किए गए रॉकेट हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने गाजा पर हमला करना शुरू कर दिया है। इजराइल ने हमास के ठिकानों पर बुलडोजर चला दिया है।

फिलिस्तीन आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल पर हमला बोलते हुए कई मिसाइलें दागी, जिसके चलते इजराइल के 300 से अधिक नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी, वहीं 1,500 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके अलावा, दर्जनों लोगों का अपहरण कर लिया गया।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment