फिल्म मिशन रानीगंज: दर्शकों को पसंद आ रही है फिल्म

Last Updated 08 Oct 2023 03:41:41 PM IST

आलोचकों का नज़रिया काफी हद तक सकारात्मक है, लेकिन दर्शकों की संख्या उती नहीं है जितनी होनी चाहिए।


फिल्म मिशन रानीगंज के लिए शनिवार को 50% से अधिक की वृद्धि हुई। फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपए कमाए। वहीं शुक्रवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन था। हालाँकि, word of mouth और आलोचकों का नज़रिया काफी हद तक सकारात्मक है, लेकिन दर्शकों की संख्या उती नहीं है जितनी होनी चाहिए।

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म महामारी के बाद उनकी बेहतर फिल्मों में से एक है। असल में फिल्म को वर्तमान में जो कमाई हो रही है, उससे कम से कम दोगुनी संख्या में कमाई करनी चाहिए।

देखा जाए तो इसके चारों ओर बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा नहीं है, क्योंकि जवान का उत्साह चार सप्ताह के बाद अच्छी तरह से शांत हो गया है और फुकरे 3 लगभग कांटे की टक्कर है, फिर भी यह उस तरह की फिल्म नहीं है जो मिशन रानीगंज के संग्रह को चुनौती दे सके। टीनू सुरेश देसाई का प्रोडक्शन वर्तमान में 7.25 करोड़ है और सप्ताहांत के बाद 12 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाना चाहिए।

20 अक्टूबर को गणपथ और यारियां 2 के आने से पहले मिशन रानीगंज के पास अभी 2 सप्ताह हैं, जो कि फिल्म को मौक़ा देता है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सके। यानि कि अगर सोमवार से 2.50 करोड़ आते हैं तो उसके साथ ही अच्छी गति मिल सकती है।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment