Tiger 3 : फैंस का इंतज़ार हुआ ख़त्म जल्द लॉन्च होगा ट्रेलर
"टीम ने वास्तव में एक्शन का दायरा बढ़ा दिया है! लोगों ने एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्में देखी हैं। इसलिए, उन्हें कुछ नया दिखाना ज़रुरी था"- सलमान ख़ान
![]() |
सलमान खान की पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म 'टाइगर' कुछ ही दिनों में तीसरी किस्त के साथ फैन्स के सामने होगी। मेकर्स एक-एक कर फिल्म से जुड़े छोटे से छोटे अपडेट्स शेयर कर रहे हैं, जिससे फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल चरम पर है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की एलान भी हो चुका है। इस बीच ट्रेलर के रन टाइम और सीबीएफसी से मिले सर्टिफिकेट की डिटेल सामने आ है। फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। टाइगर' और 'जोया' की एक्शन से भरपूर कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स के इंतज़ार की घड़ियां ख़त्म हो रही हैं। फिल्म में भाई का नया लुक शेयर किया गया था। इससे पहले 'टाइगर का संदेश' सामने आया था, जिसमें दिखाया गया था कि देश की सेवा करने वाले टाइगर को गद्दार घोषित कर दिया गया है। इन रोमांचक अपडेट्स के बाद 'टाइगर 3' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर का रन टाइम 2 मिनट 51 सेकेंड होगा।
खुशी की बात ये है कि इस फिल्म में एक भी कट सेंसर बोर्ड की तरफ से नहीं लगा है, बिना क़ैची चलाए इसको पास रक दिया गया है । मनीष शर्मा निर्देशित फिल्म 'टाइगर 3' की आधिकारिक रिलीज डेट दिवाली 2023 है। इस बार दिवाली 12 नवंबर को है। ऐसे में फिल्म भी उसी डेट पर रिलीज हो सकती है। फिल्म में इमरान हाशमी के भी होने की चर्चा है। हालाँकि, इनके बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
| Tweet![]() |