Singham 3: बेबो जल्द नज़र आएंगी इस फिल्म में

Last Updated 08 Oct 2023 01:08:35 PM IST

करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में करीना के सामने एक कार हवा में उछलती नजर आ रही है।


कपूर खानदान की ये अभिनेत्री किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। करीना एक्टिंग अपने खून में लेकर पैदा हुई हैं। अब निर्देशक रोहित शेट्टी की चर्चित फिल्म 'सिंघम 3' में अपनी मौजूदगी को लेकर करीना काफी समय से चर्चा में हैं। इसी बीच करीना ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर यकीनन फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ने वाली है।

रोहित शेट्टी 'सिंघम 3' में एक्टर अजय देवगन के साथ-साथ पुरानी स्टारकास्ट को भी वापस ला सकते हैं। उस लिहाज से देखा जाए तो करीना 'सिंघम रिटर्न्स' का हिस्सा रह चुकी हैं तो यकीनन उनकी वापसी 'सिंघम अगेन' से संभव है। अब करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में करीना के सामने एक कार हवा में उछलती नजर आ रही है।

इस फोटो के कैप्शन में करीना ने लिखा है- ''क्या मुझे यह बताने की जरूरत है कि मैं किसके लिए शूटिंग कर रही हूं.'' वह मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं। यह उनके साथ मेरी चौथी फिल्म है लेकिन आखिरी नहीं।'' अब करीना की इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने शायद 'सिंघम 3' की शूटिंग शुरू कर दी है। हालाँकि, इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।

करीना कपूर की इस फोटो पर रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा है- ''रोहित सर के साथ ये आपकी चौथी फिल्म है, लेकिन आपके साथ ये मेरी पहली फिल्म है। ' रणवीर सिंह के इस कमेंट ने भी फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी। मालूम हो कि हाल ही में 'सिंघम 3' के शुभ अवसर पर रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन के अलावा रणवीर सिंह भी मौजूद थे, जो यह बताने के लिए काफी है कि वह भी इस फिल्म में नजर आएंगे।

 

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment