Goa Airport पर एक्ट्रेस हुईं ख़ुश, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
एक्ट्रेस ने कहा- अब हम VIP हो गए हैं, 2 दिन पहले बरेली के लाउंज में जाने से रोका गया था
![]() |
अभिनेत्री नीना गुप्ता ने कुछ समय पहले बरेली एयररपोर्ट का वीडियो शेयर करते हुए काफी ज़्यादा ग़ुस्सा दिखाया था लेकिन अब हाल ही में उन्होंने एक वीडियो और शेयर किया है जो कि गोवा एयरपोर्ट का है और यहां वो काफी खुश दिख रही हैं । इस वीडियो में उन्होंने गोवा एयरपोर्ट पर वीआईपी लाउंज में जगह मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर की है। इस नए वीडियो में नीना गुप्ता वीआईपी लाउंज में प्रवेश करते हुए वहां के कर्मचारियों के साथ वीडियो बना रही हैं । उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'तो आखिरकार हमें गोवा एयरपोर्ट पर वीआईपी लाउंज में बैठा दिया गया है, इसलिए हम वीआईपी हो गए हैं। शुक्रिया गोवा, शुक्रिया मुंबई एयरपोर्ट। इसके बाद नीना वहां के मैनेजर और स्टाफ को भी धन्यवाद देती हैं, जिन्होंने फ्लाइट लेट होने पर उनका ख्याल रखा और कहा कि मैं खाना चाहती थी, इसलिए उन्होंने मुझे यहां बैठाया, धन्यवाद। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह हो गया, यह हो गया'
नीना गुप्ता के इस वीडियो पर कई बड़े सितारों ने कमेंट किया। अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ' बहुत प्यारा इस वीडियो पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कितना अच्छा लाउंज है। साथ ही नीना के फैन्स ने भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया। एक यूजर ने लिखा, 'मेरे लिए आप वीआईपी हैं। एक अभिनेत्री के तौर पर आपसे प्यार करती हूं और एक इंसान के तौर पर उससे भी ज्यादा।
दरअसल, दो दिन पहले नीना ने बरेली एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज के बाहर बैठे हुए एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि आरक्षित लाउंज वीआईपी के लिए है, और मुझे लगा कि मैं भी उनमें से एक हूं, लेकिन मुझे अभी भी वीआईपी बनना बाकी है। मुझे वीआईपी बनने के लिए और भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।”
उनके वर्कफ्रंट की बात करेे तो , नीना इस साल चार फिल्मों और एक वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। शिव शास्त्री बाल्बोआ, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे, लस्ट स्टोरीज़ 2 और इश्क-ए-नादान जैसी फिल्मों के बाद, उन्हें विशाल भारद्वाज की थ्रिलर वेब सीरीज़, चार्ली चोपड़ा में देखा गया था।
| Tweet![]() |