Animal Teaser Our: खूंखार है रणबीर कपूर का 'एनिमल' लुक, टीजर में दिखा खून-खराबा और धुआंधार एक्शन

Last Updated 28 Sep 2023 01:47:48 PM IST

बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म एनिमल का टीजर आज उनके जन्मदिन के अवसर पर रिलीज कर दिया गया है।


संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में अनिल कपूर और रणबीर कपूर बाप-बेटे के किरादर में नजर आ रहे हैं, जहां अनिल अपने बेटे से काफी निराश नजर आते हैं।

टीजर की शुरुआत में रणबीर, रश्मिका के सामने अपने पिता बनने की इच्छा जाहिर करते हैं, जिसपर रश्मिका कहती हैं कि बिल्कुल अपने पिता की तरह, लेकिन ये बात रणबीर को जरा भी रास नहीं आती है।इसके बाद टीजर में कहानी को फ्लैशबैक में भी दिखाया गया है, जहां अनिल कपूर अपने बेटे को एक के बाद एक ज़ोरदार तमाचा लगाते हुए नजर आते हैं। कहानी बाप-बेटे के रिश्ते और बदले पर आधारित नजर आती है। एनिमल के टीजर के अंत में बॉबी देओल की झलक नजर आती है।

फिल्म एनिमल 01 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म एनिमल भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी की सिने1 स्टूडियोज़ और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।
 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment