राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी साथ मचाने आ रहे धमाल, शानदार पोस्टर के साथ फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ऐलान

Last Updated 28 Sep 2023 01:19:46 PM IST

अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी एक पारिवारिक फिल्म में पहली बार साथ दिखाई देंगे जिसका नाम ‘विक्की ‍विद्या का वो वाला वीडियो’ है। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की।


हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के निर्देशक राज शांडिल्य इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। निर्माताओं के अनुसार, यह एक मसाला फिल्म है और दर्शकों को 90 के दशक में ले जाएगी।

राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर ‘विक्की ‍विद्या का वो वाला वीडियो’ के आधिकारिक पोस्टर पर से पर्दा उठाते हुए कैप्शन दिया, ”यह कैसे बाहर आ गया?”

तृप्ति डिमरी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यही पोस्ट साझा किया। फिल्म के निर्माता टी-सीरिज, बालाजी टेलीफिल्म्स और वकाओ फिल्म्स हैं।

भूषण कुमार, एकता कपूर साथ मिलकर इस मसाला  फिल्म बना रहे हैं।

टी-सीरीज ने शानदार पोस्टर के साथ फिल्म का ऐलान किया है। पोस्टर में लिखा गया, 'अतीत का एक धमाका। पारिवारिक ड्रामा 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के जरिए राजकुमार और तृप्ति 90 के दशक की यादें ताजा करने आ रहे हैं।'

जाने-माने टेलीविजन और फिल्म राइटर शांडिल्य ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी कि 'ड्रीम गर्ल 2' के बाद यह उनकी अगली फिल्म  'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'जल्द आने वाली है।  फिल्म की कहानी भी उनकी लिखी है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment