ड्रामा क्वीन कर रहीं हैं खुद पर बायोपिक की फरमाइश

Last Updated 28 Sep 2023 04:37:15 PM IST

राखी नहीं चाहतीं कि आदिल बॉलीवुड के दूसरे लोगों को धोखा दे, इसलिए उन्होंने उनकी बायोपिक बनाने की बात कही है


बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। राखी और आदिल खान दुर्रानी के बीच विवाद हर गुजरते दिन के साथ और भी गहराता जा रहा है। गुपचुप तरीके से शादी करने के बाद राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए। राखी और आदिल अब अलग हो चुके हैं। हालांकि दोनों आए दिन एक-दूसरे के खिलाफ आग उगलते नजर आते हैं।

अपनी निजी जिंदगी को लेकर आए दिन नए खुलासे करने वाली राखी सावंत ने हाल ही में अपनी एक इच्छा जाहिर की है। राखी सावंत चाहती हैं कि कंतारा के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाएं। वह नहीं चाहतीं कि आदिल बॉलीवुड के दूसरे लोगों को धोखा दे, इसलिए उन्होंने उनकी बायोपिक बनाने की बात कही है। बता दें, राखी के आरोपों के बाद 7 फरवरी को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राखी सावंत ने आदिल के खिलाफ बयान दिया और कहा कि वह बॉलीवुड के और भी लोगों को धोखा देने की योजना बना रहा है। जैसे उसने उन्हें धोखा दिया हो। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म 'कंतारा' के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी से अपनी जिंदगी की कहानी पर आधारित बायोपिक बनाने की इच्छा भी जताई थी। इस दौरान राखी सावंत काफी इमोशनल भी नजर आईं।

आपको बता दें, ऋषभ शेट्टी ने फिल्म 'कंतारा' में न सिर्फ अभिनय किया है बल्कि इसका निर्देशन भी किया है. जिसके लिए उन्हें खूब तारीफें भी मिलीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया। लेकिन राखी सावंत की ये डिमांड सुनकर फैंस हैरान नहीं हैं।  सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि राखी सावंत कुछ भी कर सकती हैं।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment