जसवंत गिल की वीरता दिखाते नज़र आयेंगे खिलाड़ी

Last Updated 25 Sep 2023 05:16:53 PM IST

अक्षय कुमार रियल लाइफ हीरो बनकर उन्हें बचाने का जोखिम उठाते हैं और एक मजबूत प्लान तैयार करते हैं।


फैंस का इंतजार खत्म हो गया है अब, एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जो बेहद शानदार है। ट्रेलर देखकर आपको गूज़ बम्प आ जाएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार जसवन्त सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में उनकी हिम्मत को बखूबी दिखाया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे जसवंत सिंह ने खदान में काम करते हुए फंसे लोगों की जान बचाते हैं ।

'मिशन रानीगंज' के ट्रेलर की शुरुआत एक बड़े धमाके से होती है और खदान में काम कर रहे लोगों की जान आफत में आ जाती है। तभी मुसीबत में फंसे लोगों के लिए अक्षय कुमार मसीहा बनकर आते हैं। हर कोई मान लेता है कि मजदूर मर गए हैं, तब अक्षय कुमार उनकी जान बचाने का फैसला करते हैं। उसने फैसला किया कि वह मजदूरों को बचाएगा और बचाएगा। जमीन के नीचे जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे मजदूरों को देखकर आपका दिल बैठ जाएगा। इसी बीच अक्षय कुमार रियल लाइफ हीरो बनकर उन्हें बचाने का जोखिम उठाते हैं और एक मजबूत प्लान तैयार करते हैं।

एक तरफ अक्षय जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन लोगों के नाराज परिवारों का गुस्सा भी अक्षय पर फूट रहा है. आपको बता दें कि फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी नजर आई हैं और ट्रेलर में उनकी झलक भी देखने को मिली है। टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित 'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' को विशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है।

आपको बता दें कि नवंबर 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज की कोयला खदान में एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। यह अब तक की सबसे खतरनाक कोयला दुर्घटना थी। इस हादसे में अमृतसर के इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल ने अकेले ही 65 लोगों को मौत से बचा लिया। 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' इसी हादसे की कहानी कहती है।
 

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment