तारा सिंह ने जवान को डाला मुश्किल में

Last Updated 25 Sep 2023 05:10:06 PM IST

जहां बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का फिल्म का सफर पूरी तरह से खत्म हो गया है, वहीं शाहरुख खान की 'जवां' की रिलीज भी 'तारा सिंह' की किस्मत पर ब्रेक लगाने में नाकाम रही है। 45 दिनों में गदर 2 की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई कितनी है, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट-


22 साल बाद सनी देओल 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाएंगे। 2001 में रिलीज हुई गदर: एक प्रेम कथा की सीक्वल 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में OMG 2 से क्लैश हुई थी।


'गदर 2' सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। यह ऑनस्क्रीन जोड़ी तारा-सकीना के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। गदर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 55 से 60 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग की थी। इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' की रफ्तार कम नहीं हो रही है।

45 दिनों में 'गदर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 523.48 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 45वें दिन रविवार को 'गदर 2' की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने कुल 67 लाख रुपये का बिजनेस किया। महज पांच दिन में सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे कर लेगी। सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को न सिर्फ सिनेमाघरों में भारतीय दर्शकों ने पसंद किया, बल्कि फिल्म ने दुनिया भर में शानदार बिजनेस भी किया।

इस फिल्म ने दुनिया भर में कुल 684 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फिल्म भले ही 'जवां' से पिछड़ गई हो, लेकिन 'गदर 2' सबसे लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिके रहकर नया रिकॉर्ड बनाने की ओर आगे बढ़ रही है।

 

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment