'भड़काऊ भाषण' को लेकर कोलकाता पुलिस ने मिथुन चक्रवर्ती से की पूछताछ

Last Updated 17 Jun 2021 09:11:02 AM IST

बॉलिवुड अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती से कोलकाता पुलिस ने भड़काऊ भाषण मामले में बुधवार को वर्चुअल तरीके से पूछताछ की। मिथुन चक्रवर्ती पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान विवादास्पद बयान देने का आरोप है।


बॉलिवुड अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती

मानिकतला पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज एक शिकायत में अभिनेता पर अपने भाषणों के जरिये पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है। चक्रवर्ती ने अपने खिलाफ मामले को रद्द करने के लिए कोलकाता उच्च न्यायालय का रुख किया था।

लेकिन कोर्ट ने उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ के लिए पेश होने को कहा।

शिकायत में यह उल्लेख किया गया है कि 7 मार्च को भाजपा में शामिल होने के बाद कोलकाता में एक रैली में लोकप्रिय अभिनेता ने 'मारबो ईखाने लश पोर्बे शोशने (यहां मारूंगा और शव श्मशान में गिरेगा) और 'एक छोबोले चोबी (एक सांप काटेगा और आप तस्वीर में बदल जाओगे) जैसे वाक्यांशों का इस्तेमाल किया था।'

शिकायत में यह भी कहा गया है कि ये डायलॉग हिंसा भड़काने के लिए काफी थे।

हालांकि, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने अदालत को बताया कि उन्होंने अपनी फिल्मों के लोकप्रिय संवादों का ही उच्चारण किया है।

अभिनेता ने दावा किया कि इस तरह के फिल्मी संवादों के उच्चारण केवल मनोरंजक थे और वह निर्दोष हैं और किसी भी तरह से किसी भी अपराध से जुड़े नहीं हैं जैसा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है।

सुनवाई के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय ने चक्रवर्ती को राज्य को अपना ई मेल पता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खुद को पूछताछ के लिए उपलब्ध करा सकें। कोर्ट के निर्देश के बाद कोलकाता पुलिस ने चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू कर दी है।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment