ट्विंकल खन्ना है अक्षय से एकदम अलग
अभिनेता अक्षय कुमार एक साल में करीब चार फिल्में करते हैं लेकिन उनका कहना है कि जब काम करने की बात आती है तो उनकी लेखिका पत्नी ट्विंकल खन्ना उनसे एकदम अलग है.
![]() (फाइल फोटो) |
पूर्व अभिनेत्री लेखिका ट्विंकल खन्ना किताबें लिखने में व्यस्त हैं और अपनी आगामी फिल्म पैडमैन से वह प्रोड्यूसर बन जाएंगी. इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे है.
अभिनेता अक्षय कुमार से यह पूछे जाने पर कि अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए पहचानी जाने वाली ट्विंकल खन्ना कभी कॉमेडी फिल्म लिखेंगी, इस पर अक्षय कुमार ने एक साक्षात्कार में कहा, इसमें उन्हें समय लगेगा. वह मेरी तरह नहीं है जो एक साल में चार या उससे ज्यादा फिल्म करेंगी.
एयरलिफ्ट अभिनेता जल्द ही टीवी कार्यक्रम द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में जज की भूमिका निभाते दिखेंगे.
अक्षय कुमार ने कहा कि भारतीय दर्शकों को तनाव से निपटने के लिए हंसी की खुराक की जरूरत है.
| Tweet![]() |