ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में बहुत मजा आया : प्रियंका
Last Updated 24 Sep 2017 07:41:58 PM IST
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल की मेजबानी करना उनकी जिंदगी के सबसे शानदार अनुभवों में से एक रहा.
![]() (फाइल फोटो) |
35 साल की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर समारोह की कुछ तस्वीरें डालीं. समारोह में डेमी लोवैटो, नुपिता न्योंग, फ्रीडा पिंटो और डेबोरा-ली फर्नेस जैसे दूसरी हस्तियों ने भी शिरकत की.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल की मेजबानी करने में बहुत मजा आया. ग्लोबल सिटीजन अंबेसेडर होना गौरव की बात है.
ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल समारोह का आयोजन न्यूयार्क के मशहूर सेंट्रल पार्क के ग्रेट लॉन में हुआ था और इस दौरान ग्रीन डे, द किलर्स, द लुमिनियर्स और द चेनस्मोकर्स जैसे संगीत बैंड ने प्रस्तुतियां दीं.
| Tweet![]() |