Happy MahaShivratri Wishes 2024 : इन पावन संदेशों से दें शिवभक्तों को महाशिवरात्रि शुभकामनाएं

Last Updated 25 Feb 2025 11:39:42 AM IST

इस साल महाशिवरात्रि का पावन त्योहार 26 फरवरी को मनाया जा रहा है। शिव और शक्ति के मिलन को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। यह भगवान शिव की अराधना का सबसे बड़ा पर्व है।


इस दिन भक्तजन शिवमंदिर में पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, भांग और विभिन्न प्रकार के फूल अर्पित करते हैं।

इस पावन अवसर पर कई लोग शिव भक्तों को बधाई संदेश भेजकर महाशिवरात्रि की बधाई देते हैं। इस शुभ दिन की खुशियों को दोगुनी करने के लिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इस लेख से भेजें सावन शिवरात्रि 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं...

संग लेकर सारा परिवार,
करें आप पर खुशियों की बौछार,
आ जाए आपके जीवन में बहार
वैशाख की मासिक शिवरात्रि में शुभकामनाएं।


शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है,
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।  
मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।


तुम धरती तुम अंबर
तुम ही गंगा तुम ही समंदर
तुम ही सब जगह विराजमान
तुम ही सब इंसान के अंदर
हर हर महादेव
मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।


तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी.
मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।


कर्ता करे न कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा न कोय...
जय श्री महाकाल
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं!


एक पुष्प, एक बेलपत्र.
एक लोटा जल की धार,
कर दे सबका उद्धार
वैशाख की मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं


सुबह-सुबह ले शिव का नाम
शिव आएंगे तेरे काम
ऊं नम: शिवाय
वैशाख की मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं


शिव की शक्ति,
शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी शुरुआत मिले
वैशाख की मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं


शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।


भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पाएं जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले.
 मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं


अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का
काल उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का
जय महाकाल
वैशाख की मासिक शिवरात्रि


ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।


 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment