बायोपिक: कपिल का किरदार निभायेंगे रणवीर सिंह

Last Updated 23 Sep 2017 12:58:19 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह सिल्वर स्क्रीन पर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं.


कपिल का किरदार निभायेंगे रणवीर सिंह (फाइल फोटो)

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक और खेल पर आधारित फिल्मों का चलन जोरो पर है. ‘मैरी कॉम‘, ‘मिल्खा सिंह‘, ‘एमएस धोनी’ एवं ‘मोहम्मद अजहरूद्दीन’ के बाद अब इस फेहरिस्त में कपिल देव का नाम सामने आया है. निर्देशक कबीर खान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की जिंदगी पर फिल्म बनाने वाले हैं.
      
चर्चा हो रही है कि फिल्म में कपिल देव का रोल रणवीर सिंह निभाएंगे. पहले चर्चा थी कि इसके लिए अजरुन कपूर को अप्रोच किया गया है. लेकिन इस रोल के लिए शायद रणवीर सिंह  बाजी मार ली है.

रणवीर सिंह पहली बार किसी बायोपिक में काम करेंगे. बाजीराव मस्तानी और पद्मावती जैसी पीरियड फिल्मों के बाद रणवीर को एक क्रिकेटर के तौर पर रुपहले पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा.
      
बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते रणवीर सिंह और कबीर खान की मुलाकात हुई थी.दोनों के बीच कई घंटे तक बातचीत हुई. कबीर खान की निर्देशित इस फिल्म को फैंटम फिल्म प्रोड्यूस करेगी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment