सनी लियोनी के कंडोम विज्ञापन पर विवाद
Last Updated 19 Sep 2017 05:59:30 PM IST
कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स :कैट: ने फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के नवरात्रि के साथ जोड़ते हुए कंडोम के एक विज्ञापन पर गहरी आपत्ति जताई है.
![]() सनी लियोनी के कंडोम विज्ञापन पर विवाद |
इस बारे केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को लिखे पत्र में कैट ने इस विज्ञापन के निर्माता तथा लियोनी के खिलाफ कार्वाई की मांग की है. साथ ही विज्ञापन पर रोक लगाने की भी मांग की है.
कैट के अध्यक्ष बी सी भरतिया तथा महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने पत्र में कहा है कि कंडोम निर्माता कंपनी मैनफोर्स का यह विज्ञापन गुजरात के प्रत्येक शहर में लगाया गया है. पत्र में कहा गया है कि यह विज्ञापन शुद्ध रूप से मुनाफा कमाने के लिए एक गैर जिम्मेदाराना तथा अपरिपक्व व्यवहार का उदाहरण है.
पत्र में पासवान से इस विज्ञापन पर तत्काल रोक लगाने तथा संबंधित लोगों के खिलाफ कार्वाई की मांग की गई है.
| Tweet![]() |