Ramya Krishnan Birthday: जिससे प्रेम किया, उसके साथ काम नहीं करना चाहतीं राम्या
जब भी कृष्णा वामसी राम्या को डायलॉग देते तो वह हंसने लगतीं। इससे कृष्णा वामसी नाराज हो गए
![]() |
जिससे प्रेम किया, उसके साथ काम नहीं करना चाहतीं राम्या
उनका अंदाज सबसे अलहदा है, क्योंकि वह सिनेमा की शिवागामी देवी हैं। बात हो रही है साउथ की बेहतरीन अदाकारा राम्या कृष्णन की, जिनका आज यानि 15 सितंबर को जन्मदिन है।
उनका वचन ही शासन है, क्योंकि वह माहिष्मती साम्राज्य की राजमाता शिवागामी देवी हैं। इस डायलॉग से यह बात तो साफ है कि हम राम्या कृष्णन का जिक्र कर रहे हैं। 15 सितंबर 1970 के दिन चेन्नई में जन्मी राम्या कृष्णन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
साउथ सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों की बात करें और राम्या कृष्णन का जिक्र न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. साउथ सिनेमा के साथ-साथ उन्होंने बॉलीवुड में भी खास पहचान बनाई। आलम यह है कि फिल्ममेकर कोई भी हो, हर कोई उनकी काबिलियत का कायल है। कोई भी ऐसा फिल्ममेकर नहीं है, जो राम्या के साथ काम नहीं करना चाहता है। इसके बाद भी इस दुनिया में एक शख्स ऐसा है, जिसके साथ राम्या ने कभी काम नहीं करने की कसम खा रही है।
राम्या कृष्णन अपनी जिंदगी में एक शख्स से बेइंतहा मोहब्बत करती हैं, लेकिन उसके साथ कभी काम ही नहीं करना चाहतीं। दरअसल, यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि उनके पति और तेलुगु सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर कृष्णा वामसी हैं। दोनों फिल्मों में एक साथ काम करके ही करीब आए थे। इसके बाद दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 2003 के दौरान शादी कर ली। शादी के कुछ साल बाद एक वक्त ऐसा भी आया, जब कृष्णा वामसी और राम्या कृष्णन ने कभी भी एक साथ काम नहीं करने का फैसला ले लिया।
कृष्णा वामसी ने कहा था कि शादी के बाद उन्होंने कृष्णा वामसी की एक फिल्म में काम किया था। उस दौरान कृष्णा वामसी नाराज हो गए। राम्या ने बताया था कि अगर वह चाहें तो भी अपने पति के साथ फिल्म में काम नहीं कर सकतीं, क्योंकि कृष्णा वामसी उन्हें डायरेक्ट नहीं कर पाएंगे।
राम्या कृष्णन के मुताबिक, शादी के तुरंत बाद ही वह कृष्णा वामसी की फिल्म श्री अंजनेयम में काम कर रही थी, जिसमें उनका गेस्ट अपियरेंस था। जब भी कृष्णा वामसी राम्या को डायलॉग देते तो वह हंसने लगतीं। इससे कृष्णा वामसी नाराज हो गए और उन्होंने कसम खाई कि वह मुझे न तो कभी अपनी फिल्मों में साइन करेंगे और न ही मुझे कभी डायरेक्ट करेंगे।'
साउथ सिनेमा के अलावा राम्या बॉलीवुड में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखा चुकी हैं। साल 1993 के दौरान रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म 'परंपरा' से राम्या ने बॉलीवुड में पहला कदम रखा था। इसके अलावा वह फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस कर चुकी हैं. हाल ही में राम्या कृष्णन ने विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म 'लाइगर' में काम किया। इस वक्त वह रजनीकांत के साथ फिल्म 'जेलर' में गदर मचा रही हैं।
_SHOW_MID_AD__
| Tweet![]() |