एक्टर Akash Choudhary पर फैंन ने मारी बोतल

Last Updated 16 Sep 2023 04:07:02 PM IST

फैन सेल्फी लेते समय बोतल मारने की जब कोशिश करता है तो तब आकाश चौधरी बोलते है कि मेरी गाड़ी कहां है और वहां से निकलने का प्रयास करते हैं


आकाश चौधरी के साथ एक फैन ने फोटो क्लिक कराई, लेकिन अचानक उसके बाद ऐसी हरकत कर दी कि हर कोई इस पर हैरान है। आकाश चौधरी को देखकर फैंस की भीड़ लग गईय़ तभी एक फैन उनके सामने बोतल मारने की कोशिश की। फैन सेल्फी लेते समय बोतल मारने की जब कोशिश करता है तो तब आकाश चौधरी बोलते है कि मेरी गाड़ी कहां है और वहां से निकलने का प्रयास करते हैं।  इसके बाद जैसे ही वो पीछे मुड़कर चल देते है तो वही इंसान पीछे से उनको जोर से बोतल फेंककर मार देता है। इस पर आकाश चौधरी को काफी गुस्सा आता है और वह भड़क जाते हैं, ताज्जूब की बात ये है कि वहां मीडिया भी मौजूद था।  

इस वीडियो को देखने के बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने भी रिएक्ट करते हुए शॉकिंग इमोजी पोस्ट किया है। साथ ही कई लोग फैंस पर नाराजगी जताते हुए कमेंट्स कर रहे। एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- कुछ लोगों में बिल्कुल भी तमीज नाम की चीज नहीं होती है ऐसे फैंस होने से अच्छा है कि फैंस ना ही हो।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment