अपनी अदाओं से वह लोगों का दिल लूट लेती हैं और अभिनय का जादू जमकर चलाती हैं
|
15 सितंबर 1989 के दिन गुजरात के अहमदाबाद में जन्मी शाइनी दोशी टीवी की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं। बचपन से ही उनका फोकस ग्लैमर की दुनिया की तरफ रहा, जिसके चलते उन्होंने अहमदाबाद से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। इसके बाद मॉडलिंग करने शुरु की। शाइनी दोशी को कम उम्र में ही काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा। बता दें कि शाइनी ने साल 2011 के दौरान संजय लीला भंसाली के सीरियल सरस्वती चंद्र से टीवी की दुनिया में पहला कदम रखा था। हालांकि, यह सीरियल बंद होने के बाद शाइनी को काम के लिए भटकना पड़ा। वहीं, साल 2019 के दौरान उनके पिता अमरनाथ यात्रा पर गए थे। वहां हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। इसके बाद शाइनी के परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गई।
सरस्वती चंद्र सीरियल से मैं काफी अच्छी कमाई हो रही थी, लेकिन शो बंद होने के बाद उनके पास कोई काम नहीं था। जब तक दूसरा सीरियल मिला, तब तक उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई थीं। उस वक्त पिता का निधन हो चुका था। तब वो महज़ 20 साल की थीं। मां हाउसवाइफ थीं और भाई भी सिर्फ ग्रैजुएशन ही कर पाया था।
शाइनी के मुताबिक, वह ऐसे गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जहां एक्टिंग को अच्छा नहीं माना जाता है। उस दौरान उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी मां सामने ढाल बनकर खड़ी हो गईं थीं। इसके चलते उन्होंने हर मुसीबत का सामना डटकर किया।
शाइनी के करियर की बात करें तो वह इस वक्त पांड्या स्टोर सीरियल में धरा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी जगह बना चुकी हैं। इससे पहले वह सरोजनी- एक नई पहल, बहू हमारी रजनीकांत, लाल इश्क, श्रीमद्भागवत महापुराण, अलिफ लैला में अपना अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं। दोशी ने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन में भी अपना दमखम दिखाया था।
| | |
|