CUET UG 2025 : CUET के लिए 22 मार्च तक करें आवेदन, 25 दिन चलेंगी परीक्षाएं

Last Updated 03 Mar 2025 07:37:50 AM IST

CUET UG 2025 : देशभर के विश्वविद्यालयों के अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली कॉमन यूनिर्वसटिी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2025 (CUET UG 2025) की घोषणा कर दी गई है।


CUET के लिए 22 मार्च तक करें आवेदन, 25 दिन चलेंगी परीक्षाएं

नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एनटीए ने इस साल आवेदन के लिए 22 दिनों का समय दिया है। छात्रों को 22 मार्च आखिरी तिथि एनटीए सीयूईटी के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा

इस साल सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षाएं 25 दिनों तक चलेंगी। छात्र 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षाएं दे सकेंगे। इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू शामिल हैं।

आवेदन के नियमों के अनुसार एक छात्र को केवल एक ही आवेदन जमा करना होगा। किसी भी परिस्थिति में नहीं, उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति होगी। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ई-मेल पता और मोबाइल नंबर प्रदान किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन पत्र केवल उनके स्वयं के या माता-पिता/अभिभावकों के ही हैं। छात्रों को कोई भी सूचना एनटीए द्वारा पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा। केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजा जाएगा।

बता दें कि देशभर में इस समय 12वीं के परीक्षार्थियों की सीबीएसई की परीक्षाएं चल रही हैं। इस बीच छात्रों को विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए समय निकालकर सीयूईटी यूजी में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी करना होगा।

बीते साल की तरह इस साल भी सीयूईटी यूजी परीक्षाएं ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड होंगी। इसके लिए एनटीए द्वारा देशभर में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। आवेदन 22 मार्च 2025 तक रात 11.50 बजे तक ही किए जा सकेंगे। छात्रों को आवेदन शुल्क क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट-बैंकिंग और यूपीआई से 23 मार्च रात 11.50 बजे तक जमा करना होगा।

छात्र अपने आवेदन के विवरण में सुधार 24 से 26 मार्च  रात 11.50 बजे तक कर सकेंगे। परीक्षा शहर की घोषणा बाद में वेबसाइट पर घोषित की जाएगी। एनटीए से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी बाद में वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।

सीयूईटी यूजी परीक्षाएं  8 मई से 1 जून  तक चलेंगी। रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाओं और उत्तर कुंजी बाद में वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा बाद में वेबसाइट पर की जाएगी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment