JEE Exam 2025 : JEE परीक्षा आज से शुरू, कोटा में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इतजाम

Last Updated 22 Jan 2025 12:20:15 PM IST

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग की परीक्षा जेईई आज से शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह परीक्षा देश-विदेश के 331 शहरों में आयोजित हो रही है।


JEE परीक्षा आज से शुरू, कोटा में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इतजाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए - NTA) द्वारा जारी किए गए निर्देशों का परीक्षा केंद्रों पर सख्ती से पालन किया जा रहा है। राजस्थान के कोटा में चार परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। कैंडिडेट्स परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।

मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षा के सभी मापदंडों को परीक्षा केंदों पर अपनाया जा रहा है, उसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। जेईई मेन 2025 की परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक दो पारियों में आयोजित होगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस परीक्षा के लिए 13 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। बीई, बीटेक, 2ए (बीआर्क), 2बी (बी.प्लानिंग) और पेपर 2ए एंड 2बी। जेईई मेन पेपर 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 होगी।

जबकि पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इस साल परीक्षा का आयोजन देश-विदेश के 331 शहरों में किया जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड 20 जनवरी को जारी किया था।

परीक्षा को लेकर एनटीए की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, महिलाओं और पुरुषों के लिए ज्वेलरी पहनने और किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को प्रतिबंधित किया गया है।

परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को टॉयलेट ब्रेक के बाद भी जांच करानी होगी। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, फोटो आईडी और एक्सट्रा फोटो के साथ पहुंचने के लिए कहा गया है।

आईएएनएस
कोटा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment