नीट 7 मई को जबकि सीयूईटी-यूजी 21 से 23 मई के बीच

Last Updated 17 Dec 2022 07:28:53 AM IST

विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के दूसरे संस्करण का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के बीच किया जाएगा। जबकि नीट 2023 सात मई को आयोजित की जाएगी।


नीट 7 मई को जबकि सीयूईटी-यूजी 21 से 23 मई के बीच

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

एनटीए ने बताया कि विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जुलाई 2023 तक पूरी कर ली जाएगी और नया शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से शुरू हो सकता है।

यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के मुताबिक, सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होगी।

उन्होंने बताया, ‘विषयों की संख्या और प्रश्न पत्रों का पैटर्न समान रहेगा। एक अभ्यर्थी सामान्य परीक्षा के अलावा छह डोमेन विषयों और एक या दो भाषाओं की परीक्षा दे सकता है।

परीक्षा निम्नलिखित भाषाओं में आयोजित की जाएगी-असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।’ एनटीए ने नीट के तारीख की घोषणा कर दी है लेकिन पंजीकरण की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment