पांच अक्टूबर से दो दिवसीय रोजगार मेला कुशीनगर में

Last Updated 03 Oct 2017 12:42:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आगामी पांच अक्टूबर से दो दिवसीय रोजगार मेला लगाकर युवाओं को इसके अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे.


(फाइल फोटो)

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने यह जानकारी दी. इस मेले में युवाओं को दस से 35 हजार रुपये मासिक तक के रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले देवरिया में दो रोजगार मेले लगाये जा चुके हैं. दोनों में करीब 40-40 निजी कंपनियां आयीं थीं. सैंकड़ों युवाओं को रोजगार मिला था.

उन्होंने दावा किया कि पांच अक्टूबर से लगने वाले रोजगार मेले में 85 से अधिक निजी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. इसके जरिये राज्य के पूर्वांचल इलाके के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्हें उद्यमी बनने के अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मेले को ऐतहासिक बनाने के लिये तैयारियां जोरों पर हैं.

देवरिया से सांसद कलराज मिश्र की उम्र 75 वर्ष से अधिक होने की वजह से उन्हें हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment