नीट परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित, पंजाब के नवदीप सिंह ने किया टॉप

Last Updated 23 Jun 2017 01:50:09 PM IST

सीबीएसई ने आज एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्मों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित कर दिया जिसमें पंजाब के नवदीप सिंह टॉपर रहे.


(फाइल फोटो)

नवदीप ने 700 अंक में से 697 नंबर हासिल किये. दूसरे और तीसरे स्थान पर क्मश: मध्य प्रदेश के अरचित गुप्ता और मनीष मुलचंदानी रहे. सात मई को आयोजित की गयी परीक्षा में कुल 11,38,890 छात्र नीट में शामिल हुये थे जिसमें से 6,11,539 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास किया.
     
इनमें से 2,66,221 अभ्यर्थी पुरूष जबकि 3,45,313 महिलाएं हैं. आठ समलैंगिक भी परीक्षा में शामिल हुये थे जिसमें से पांच उतीर्ण हुये हैं. उच्चतम न्यायालय से बोर्ड परिणाम घोषित करने की अनुमति मिलने के बाद केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12 जून को नीट-2017 के परिणाम घोषित करने की प्रक्यिा शुरू की.
     

उच्चतम न्यायालय ने  मद्रास उच्च न्यायालय के उस अंतरिम आदेश पर 24 मई को रोक लगा दी थी जिसमें सीबीएसई को नीट-2017 का परिणाम प्रकाशित करने पर रोक दिया गया था.
    
सबसे अधिक परीक्षार्थी 9,13,033 ने अंग्रेजी में जबकि 1,20,663 ने हिन्दी में परीक्षा दिया था.
   

 

भाषा / समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment