सीए रिजल्ट : दिल्ली के प्रशांत व आदित्य दूसरे-तीसरे स्थान पर
Last Updated 18 Jan 2018 05:28:20 AM IST
इंस्टीटय़ूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की अंतिम परीक्षा कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट के नतीजों में करनाल, हरियाणा के मोहित गुप्ता ने सर्वाधिक 73.38 फीसद अंक हासिल कर देश में टॉप किया है.
सीए रिजल्ट : दिल्ली के प्रशांत व आदित्य दूसरे-तीसरे स्थान पर |
मोहित को कुल 800 अंकों में से 587 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली के प्रशांत ने 800 में 571 अंक हासिल किए हैं.
प्रशांत के कुल 71.38 फीसद अंक आए हैं.
| Tweet |