GSEB 12th Science Result 2017: गुजरात बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, यहां देखें
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष मार्च में आयोजित 12वीं के विज्ञान वर्ग की परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिये.
(फाइल फोटो) |
इसमें 81.89 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है जो पिछले वर्ष के 79.03 प्रतिशत की तुलना में बेहतर है.
शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडासमा ने सुबह दस बजे परिणाम घोषित किये. परिणाम बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर भी उपलब्ध हैं.
छात्र यहां क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
इस परीक्षा के लिए कुल करीब 1.41 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था पर करीब 1.38 लाख ही इसमें बैठे थे. इस साल कुल 81.60 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं जबकि पिछले साल यह प्रतिशत 80.95 था. इस बार छात्रों ने 82.06 प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले साल उनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 77.97 था.
बोटाद 94.02 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर नतीजे देने वाला जिला रहा है. जबकि छोटा उदेपुर जो पिछले साल भी सबसे फिसड्डी रहा था इस बार भी मात्र 51.54 प्रतिशत के साथ सबसे निचले पायदान पर है. हालांकि पिछली बार के 37.52 प्रतिशत के तुलना में इस बार परिणाम बेहतर हैं. गोंडल 98.77 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर केंद्र रहा है जबकि पिछली बार भी यह 97.17 प्रतिशत के साथ सबसे अव्वल रहा था.
केंद्र के लिहाज से सिलवासा 39.09 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे रहा है. अहमदाबाद शहर का उत्तीर्णता प्रतिशत 85.98 जबकि ग्राम्य विस्तार का इससे बेहतर 90.26 प्रतिशत रहा है. अन्य प्रमुख जिलों में राजकोट में 93.24, वडोदरा में 81.33, सूरत में 86.72, जूनागढ में 91.06 तथा गांधीनगर में 86.52 प्रतिशत परिणाम आये हैं.
अंग्रेजी माध्यम का परिणाम 84.87 प्रतिशत रहा है जो पिछले बार के 86.47 प्रतिशत से कुछ कम है जबकि गुजराती माध्यम का परिणाम पिछली बार के 77.62 प्रतिशत की तुलना में इस बार बेहतर 81.61 प्रतिशत रहा है.
चूडासमा ने बताया कि इस बार कुल 118 स्कूलों ने शत प्रतिशत परिणाम दिये हैं जबकि पिछले साल ऐसे स्कूलों की संख्या 99 थी. इस बार 579 विद्यार्थी ए 1 ग्रेड में तथा 5189 ए 2 ग्रेड में उत्तीण हुए हैं. ए, बी तथा एबी ग्रुप की उत्तीणर्ता का प्रतिशत इस बार क्रमश: 84.81, 79.35 और 86.36 रहा है.
| Tweet |