Opening Bell: हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में निफ्टी 23,700 स्तर के पार

Last Updated 07 Jan 2025 10:03:44 AM IST

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को हरे निशान में खुला।


शुरुआती कारोबार में एनर्जी, पीएसई, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी देखी गई।

सुबह करीब 9.27 बजे सेंसेक्स 327.86 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,292.85 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 128.80 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,744.85 पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,724 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 487 शेयर लाल निशान में थे।

निफ्टी बैंक 258.50 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,180.50 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 370.25 अंक या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,737.20 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 108.90 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,534.15 पर था।

बाजार के जानकारों के अनुसार, सोमवार को निफ्टी में 1.6 प्रतिशत की गिरावट एचएमपीवी वायरस को लेकर ओवर रिएक्शन प्रतीत हुआ। निफ्टी में 388 अंकों की गिरावट आई, निफ्टी में 388 अंकों का करेक्शन हुआ, जिसका मतलब है कि इस करेक्शन को बियर द्वारा शॉर्ट-सेलिंग के जरिए ट्रिगर किया गया।

उन्होंने कहा, "फार्मा और हेल्थ केयर शेयरों की मजबूती भी बाजार पर वायरस की चिंताओं के प्रभाव को दर्शाती है। सरकार की ओर से यह साफ किया जाना कि इस वायरस को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है, बाजार में तेजी की वजह बन सकता है। इस तेजी को मोमेंटम स्टॉक लीड करेंगे।"

सेंसेक्स पैक में टाइटन, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे। वहीं, जोमैटो, एमएंडएम और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स थे।

पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में डाउ जोंस 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,706.56 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.55 प्रतिशत बढ़कर 5,975.40 पर और नैस्डैक 1.24 प्रतिशत बढ़कर 19,864.98 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में, हांगकांग और चीन लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, सोल, जकार्ता, बैंकॉक और जापान हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 6 जनवरी को 2,575.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 5,749.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment