Alliance Air ने काम पर नहीं आने वाले पायलटों को भेजा नोटिस, सोमवार से जारी है हड़ताल

Last Updated 12 Apr 2023 11:51:51 AM IST

पायलटों की हड़ताल के कारण एलायंस एयर की लगभग 70 उड़ानें मंगलवार को प्रभावित हुईं। पायलटों का एक वर्ग लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहा।


दो सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस बीच एयरलाइन ने पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

उन्होंने कहा कि करीब 70-80 पायलट कोविड से पहले मिलने वाला वेतन बहाल नहीं करने और भत्तों का भुगतान नहीं करने के विरोध में काम पर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा उनकी मांगों में कुछ और मुद्दे शामिल हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की अलायंस एयर पहले एयर इंडिया का हिस्सा थी, जिसका अब निजीकरण हो गया है। अलायंस एयर में लगभग 200 पायलट हैं और यह प्रतिदिन लगभग 130 उड़ानें संचालित करती हैं।

सूत्रों में से एक ने कहा कि मंगलवार को पायलटों की हड़ताल के कारण कम से कम 70 उड़ानें प्रभावित हुईं।

सूत्र ने कहा कि पायलटों के साथ अनुबंध पर फिर से बातचीत की जा रही है, लेकिन पायलटों का एक वर्ग एयरलाइन को कोई नोटिस दिए बिना हड़ताल पर चला गया है।

सूत्र ने कहा कि हड़ताली पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और 24 घंटे के भीतर ड्यूटी पर आने को कहा गया है।

सूत्र ने यह भी कहा कि उड़ान संचालन के सामान्य होने में कुछ और समय लग सकता है।

अलायंस एयर की ओर से मंगलवार को कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment