बैंक कर्मचारियों के हितों पर नहीं आने दी जाएगी आंच : सीतारमण

Last Updated 17 Mar 2021 12:55:05 AM IST

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार बैंकों का आकार बढ़ाना चाहती है। बैंकों के मर्जर का फैसला किया गया है। इससे बैंक कर्मचारियों के हितों को आंच नहीं आने दी जाएगी। किसी की छंटनी नहीं होगी।


केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल का मुद्दा संसद के दोनों सदनों में उठा। सरकार ने आश्वासन दिया है कि बैंकों के विलय या निजीकरण के समय कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा जाएगा, किसी की छंटनी नहीं होगी।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की नौ बैंकों के लाखों कर्मचारी हड़ताल पर हैं और वे बैंकों के निजीकरण को लेकर आशंकित हैं।

बिट्टू ने कहा कि बैंकों के निजीकरण से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कर्मचारियों की नौकरियों पर सबसे ज्यादा खतरा है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment