बढ़त के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार, फेड के फैसले पर निवेशकों की नजर

Last Updated 17 Mar 2021 10:22:26 AM IST

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी आरंभिक कारोबार के दौरान हरे निशान के साथ बने हुए थे।


निवेशकों की निगाहें बहरहाल अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति के मसलों पर लिए जाने वाले फैसलों की घोषणा पर टिकी है। इससे पहले लगातार तीन सत्रों में देश के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स बुधवार सुबह 9.28 बजे बीते सत्र से 61.21 अंकों यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 50,425.17 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 16.65 अंकों यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 14,927.10 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 72.06 अंकों की बढ़त के साथ 50,436.02 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50,522.83 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 50,287.59 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 36.10 अंकों की बढ़त के साथ 14,946.55 पर खुला और 14,956.55 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,884.55 रहा।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक में लिए जाने वाले फैसले की बुधवार को घोषणा की जाएगी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment