जल्द आएगा 200 का नोट!

Last Updated 30 Jun 2017 05:58:25 AM IST

बाजार में छोटे नोटों की किल्लत को दूर करने के लिए 200 का नोट लाने की तैयारी चल रही है.


जल्द आएगा 200 का नोट (file photo)

इसके तहत भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 रुपए के नोटों की छपाई शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि ये नोट जल्द प्रचलन में आ जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि पहले 200 के नए नोट को जुलाई में जारी करने की बात की जा रही थी लेकिन अब इसमें कुछ देरी हो सकती है.

आरबीआई ने एक अखबार को बताया कि कुछ सप्ताह पहले ही नए नोटों की छपाई शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं.

इसके बाद सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में इन नोटों की छपाई शुरू कर दी गई है.

क्यों पड़ी जरूरत : सरकार ने पिछले साल आठ नवम्बर को नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके तहत 500 रुपए के पुराने नोट को बंद कर के 500 और 2000 के नए नोट लाए गए थे.

इस दरम्यान 1000 रुपए के नोट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.

एसबीआई की रिसर्च के मुताबिक आठ नवम्बर को नोटबंदी के वक्त देश में 500 रु पए के नोटों की संख्या 1650 करोड़ थी.

इन नोटों को हटाए जाने के बाद मार्केट में प्रचलित नोटों की संख्या में बड़ा अंतर आ गया था.

एजेंसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment