जीएसटी से जुड़े डर को सरकार ने किया दूर

Last Updated 25 Jun 2017 09:26:12 PM IST

जीएसटी लागू होने के बाद आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने से जुड़ी चिंताओं का निराकरण करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि जो वस्तुएं पहले से कर दायरे में हैं उन पर किसी तरह की नयी दर से कर नहीं लगाया गया है


केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

निर्मला ने कहा, लोगों और व्यापारियों के लिए (इस कानून की) अलग अलग व्याख्या नहीं है. यह सबके लिए समान है. आवश्यक वस्तुओं के दाम (जीएसटी के बाद) नहीं बढ़ेंगे. 
     
वह यहां व्यापारियों के लिए जीएसटी पर आयोजित एक सम्मेलन से अलग बोल रहीं थीं.
     
उन्होंने कहा, मेरा जवाब उनके लिए है जो लगातार यह प्रश्न उठा रहे हैं कि क्या जीएसटी के बाद आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ेंगे. 


     
निर्मला ने कहा कि जीएसटी में कर की दरें तय हैं तो राजस्व निरपेक्ष हैं. इससे आशय है कि यदि किसी वस्तु पर कर है तो वह जीएसटी के दायरे में है. यदि कोई नयी दर तय की गई है तो यह तुलनात्मक रूप से मौजूदा दर से कम है. इसलिए आवश्यक वस्तुओं के दाम नहीं बढ़ेंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment