सेंसेक्स 30,346, निफ्टी 9,450 अंक की नयी ऊंचाई पर

Last Updated 11 May 2017 10:50:31 AM IST

एशियाई बाजारों में सकारात्मक संकेतों के बीच शुरूआती कारोबार में आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नयी ऊंचाइयों पर पहुंच गए.


सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नयी ऊंचाइयों पर (फाइल फोटो)

सतत विदेशी कोष के प्रवाह और मानसून अच्छा रहने के अनुमानों से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली है.
   
तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 98.52 अंक यानी 0.32 प्रतिशत चढ़कर 30,346.69 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. कल के कारोबार में दिन के समय यह 30,271.60 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था जो आज टूट गया.
   
पिछले तीन सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 389.37 अंक की बढ़त देखी गई और कल यह 30,248.17 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ.
   
सेंसेक्स में यह बढ़त धातु, स्वास्थ्य देखभाल, वाहन और बैंकों के शेयरों में तेजी के चलते देखी गई.


   
इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 43.35 अंक यानी 0.46 प्रतिशत चढ़कर अब तक के सबसे उच्च 9,450.65 अंक पर खुला है.
   
इससे पहले दिन के कारोबार में यह 9,414.75 अंक के उच्च स्तर को छू चुका है.
   
ब्रोकरों के अनुसार विदेशी कोषों की लगातार जारी खरीद और इस वर्ष मानसून सामान्य रहने के अनुमानों की वजह से शेयर बाजार इन नयी ऊंचाइयों को छू रहे हैं.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment