यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत, कार बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी
Last Updated 09 May 2017 12:53:39 PM IST
घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री अप्रैल में 14.68 प्रतिशत बढ़कर 2,77,602 वाहन रही है जो पिछले साल इसी महीने में 2,42,060 वाहन थी.
फाइल फोटो |
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार घरेलू बाजार में कारों की बिक्री अप्रैल में 17.36 प्रतिशत बढ़कर 1,90,788 कार रही जो पिछले साल इसी माह में 1,62,566 कार थी.
अप्रैल में 10,29,972 मोटरसाइकिलें बिकीं जो अप्रैल 2017 की 10,24,895 मोटरसाइकिलों की बिक्री से थोड़ी अधिक है.
सियाम के अनुसार अप्रैल में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 7.34 प्रतिशत बढ़कर 16,74,796 वाहन रही जबकि पिछले साल अप्रैल में यह आंकड़ा 15,60,308 वाहनों का था.
वाणिज्यिक वाहन की बिक्री इस अवधि में 22.93 प्रतिशत घटकर 41,490 वाहन रही है.
| Tweet |