पैकिंग के 40 फीसद भाग पर होगी एक्सपायरी डेट

Last Updated 10 May 2017 06:13:00 AM IST

एफएमसीजी यानी रोजमर्रा के उपयोग की चीजों के पैकेट का 40 प्रतिशत हिस्से पर एक्सपाइरी डेट यानी उत्पाद की खत्म होने की तिथि का उल्लेख होगा.


पैकिंग के 40 फीसद भाग पर होगी एक्सपायरी डेट

यह उसी तरह से होगा जैसे कि बीड़ी सिगरेट, गुटखा जैसे तम्बाकू के उत्पादों पर चेतावनी वाली फोटो छपी होती है.

सूत्रों के अनुसार नीति आयोग ने सिफारिश की है कि ब्रेड, दूध, दूध के उत्पाद, कोल्ड ड्रिंक, जूस, दवाई, प्रसंस्कृत भोजन, लाइफस्टाइल की वस्तुएं जैसे क्रीम पाउडर  आदि जल्दी खराब होने वाले उत्पादों पर एक्सपाइरी डेड मोटे अक्सरों में छपे होने चाहिए ताकि उपभोक्ता खरीदने से पहले उसे साफ पढ़ ले.

कई बार उपभोक्ता एक्सपाइरी डेट वाला सामान खरीद लेता है. क्योंकि पैकेट पर एक्सपाइरी डेट छोटे शब्दों में लिखी होती है और वह पढ़ने में नहीं आता. दुकानदार भी चालाकी से एक्सपायरी वाली वस्तुओं को बेच देता है. खासकर कम पढ़े-लिखे लोगों या अनपढ़ों के साथ ऐसा कर देते हैं.

नीति आयोग की सिफारिश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय ने एक नीति तैयार कर ली है. संबंधित मंत्रालयों से सहमति मिलने के बाद इस नीति को जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं के पैकेट पर 40 प्रतिशत हिस्से में उत्पाद के खत्म होने की तिथि लिखी जाएगा.

रोशन
समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment