दिग्विजय सिंह के प्रचार पर रोक लगाई जाए : भाजपा

Last Updated 07 Nov 2024 06:46:09 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह पर भाजपा ने भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। साथ ही उनके बुधनी और विजयपुर में चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।


भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार में भड़काऊ भाषण देने की शिकायत की है।

भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बुधनी विधानसभा उपचुनाव की एक सभा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद के लिए जूझना पड़ रहा है। दिग्विजय सिंह किसानों को लेकर इस तरह के झूठे भाषण देकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सीहोर जिले में कई हजार किसान बंधु रहते हैं, लेकिन किसी ने भी खाद-बीज की किल्लत की शिकायत नहीं की है। दिग्विजय सिंह जानबूझकर भड़काऊ भाषण देकर शांतिपूर्ण हो रहे चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी शिकायत में कहा है कि चुनाव आयोग दिग्विजय सिंह पर बुधनी एवं विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार पर प्रतिबंध लगाए, ताकि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से बचाया जा सके।

निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपने वाले भाजपा प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

राज्य में दो विधानसभा क्षेत्रों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव हो रहे हैं। चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है और दोनों ही दल एक-दूसरे पर वार-पलटवार करने में लगे है। जुबानी बयानबाजी भी पूरे जोरों पर है। राज्य की खाद समस्या को लेकर कांग्रेस हमलावर है। वहीं, बिजली के मामले में भी सरकार को घेरा जा रहा है।

बुधनी में कांग्रेस के राजकुमार पटेल का मुकाबला भाजपा के रमाकांत भार्गव और विजयपुर में भाजपा के रामनिवास रावत के सामने मुकेश महरोत्रा हैं। मतदान 13 नवंबर को होना है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment