तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल में कई जगहों की तलाशी ले रहा है आयकर विभाग

Last Updated 19 Apr 2017 10:50:58 AM IST

आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में करीब 80 जगहों पर बुधवार को तलाशी शुरू की.


फाइल फोटो

अधिकारियों ने कहा कि शहर की एक चिट फंड कंपनी और उसके सहयोगियों के खिलाफ तलाशी ली जा रही है. तमिलनाडु में करीब 43, केरल में 29 और कर्नाटक में छह के अलावा अन्य कुछ ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.
   
उसने कहा कि विभाग को कालाधन के ऊपर कुछ महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि चिट फंड या पोंजी योजना के जरिये कालाधन अर्जित किया गया है. उस पर कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान आज सुबह शुरू किया गया.
   
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इस कार्रवाई का तमिलनाडु के कुछ राजनेताओं या उनके सहयोगियों से लेन-देना है या नहीं.
  
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले विभाग ने कई जगह तलाशी ली थी और तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्रसी सी विजयभास्कर और अन्य से संबंधित परिसरों पर छापे मारे थे. 
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment