Delhi Air Pollution : दिल्ली के मुंडका में आफत में जान, AQI 1185

Last Updated 19 Nov 2024 06:59:20 AM IST

दिल्ली के लोगों की जान आफत में है। सोमवार को तेज हवा चलने के बावजूद दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर अति खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया।


दिल्ली के मुंडका में आफत में जान, AQI 1185

 रियल टाइम एक्यूआई के मुताबिक सोमवार सुबह के समय मुंडका इलाके में सबसे ज्यादा एक्यूआई 1185 दर्ज किया गया। आसमान में दिनभर काला धुंध जैसे स्मॉग की चादर फैली रही।

इसके चलते सोमवार को पूरे दिन सूरज नहीं निकला। यह स्थिति तब रही, जब दिन में भी तेज हवाएं चली। अगर हवा नहीं चलती तो वायु प्रदूषण का स्तर कुछ और ही ज्यादा खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता था।

वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।

रियल टाइम एक्यूआई का आंकड़ा : मुंडका में सबसे ज्यादा 1185, जहांगीरपुरी में 1040, एलआईसी कॉलोनी में 890, डीआईटी में 854, सत्यवती कॉलेज में 829, पंजाबी बाग और आरके पुरम 811, भलस्वा डेयरी 798, उत्तर नगर में 793, हरि नगर में 783, जनकपुरी में 774, हस्तसाल में 771, अशोक विहार 770, आनंद विहार 763, द्वारका में 761, मॉडल टाउन 749, वजीरपुर 746, अरविंदों मार्ग 739, मदर डेयरी 736, बाली नगर 731, पश्चिम विहार 731, दीपली में 729, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 725, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में 721 और आनंद पर्वत में 703 एक्यूआई दर्ज किया गया।

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment