भारत को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने को लेकर कोई चिंता है तो हमसे बात करें : नकवी

Last Updated 19 Nov 2024 07:03:30 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के इनकार पर उन्हें आईसीसी (ICC) से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी

बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में आईसीसी को स्पष्ट कर दिया था कि वह अपनी राष्ट्रीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। बीसीसीआई चाहता है कि उसके मैच किसी अन्य देश में कराए जाएं।

पीसीबी ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर दिया है और आईसीसी से स्पष्टता मांगी है कि भारत पाकिस्तान की यात्रा क्यों नहीं करना चाहता है।

भारतीय टीम ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में नहीं खेला है।

नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत को अगर अपनी टीम पाकिस्तान भेजने को लेकर कोई चिंता है तो उन्हें हमसे बात करनी चाहिए और हम उसे दूर करेंगे। मुझे नहीं लगता कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान न आने का कोई कारण है।’

नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी है, उन्होंने बताया कि पीसीबी ने बीसीसीआई के फैसले पर अधिक जानकारी के लिए आईसीसी को पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा, ‘हम आईसीसी से सीधे संपर्क में है और हमें उनसे जवाब का इंतजार है, जिससे हम चीजों को आगे बढ़ा सके।’

नकवी से पूछा गया कि जय शाह एक दिसम्बर से आईसीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे तो क्या पीसीबी के लिए चीजें और मुश्किल होगी? उन्होंने कहा, ‘चीजें इस तरह से काम नहीं करती हैं। हर बोर्ड स्वतंत्र है और उसकी अपनी पहचान है। मुझे लगता है कि आईसीसी को भी अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि वह दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधित्व करता है।’

नकवी इस मौके पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शनी दौरे से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के शहरों को हटाने और हाइब्रिड मॉडल के साथ टूर्नामेंट के आयोजन जैसे सवालों को टाल गए।

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां स्टेडियम के निर्माण कार्य के बारे में बात करने आया हूं। हमें आईसीसी के जवाब के साथ कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार है। हम समय से पहले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्टेडियम के निर्माण को पूरा कर लेंगे।’

भाषा
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment