एटीएम में फिर नकदी संकट

Last Updated 19 Apr 2017 05:38:45 AM IST

देश भर में एटीएम केंद्रों में नकदी की उपलब्धता एक बार फिर गड़बड़ा गई हैं हालांकि बीच में जनवरी में इसमें थोड़ा सुधार हुआ था.


एटीएम में फिर नकदी संकट

एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है. मौजूदा समय में देश के कई शहरों में नकदी को लेकर एटीएम पर लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में एटीएम में नोटों की कमी देखी गई है.

‘लोकल सर्किल्स’ के एक सर्वे के अनुसार एटीएम के खाली होने का स्तर जनवरी और फरवरी महीने में सुधरा था लेकिन अप्रैल में हालात फिर खराब होते नजर आए.

इसके अनुसार सर्वेक्षण में शामिल 43 प्रतिशत लोगों ने कहा कि 13-16 अप्रैल के दौरान उन्हें एटीएम में नकदी नहीं मिली.

वहीं 5-8 अप्रैल के दौरान यह समस्या 36 प्रतिशत लोगों को ही आई थी.यह सर्वेक्षण एटीएम में नकदी की उपलब्धता के बारे में किया गया था और देश भर से इसमें 8700 नागरिकों ने भाग लिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment