एसबीआई कस्टमर ध्यान दें! चेक से 2,000 रूपये से कम के भुगतान पर देना होगा चार्ज

Last Updated 19 Apr 2017 11:37:23 AM IST

सबीआई कार्ड ने दो हजार या उससे कम का भुगतान चेक से करने वालों से 100 रपये का शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है.


फाइल फोटो

एसबीआई कार्ड के चालीस लाख से अधिक ग्राहक है. उसने एक अप्रैल से यह शुल्क वसूलना शुरू किया है. कंपनी ने कहा है कि यह कदम सरकार की डिजिटल लेनदेन बढ़ाने की नीति को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
  
कंपनी ने कहा, ‘‘एक अप्रैल 2017 से 2,000 रपये या इससे कम का भुगतान चेक से करने पर 100 रपये का शुल्क वसूला जाएगा.’’ इससे ज्यादा की राशि के चेक से भुगतान पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं है.
  
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय जसूजा ने कहा कि उसके 90 प्रतिशत ग्राहक गैर-चेक माध्यम से ही भुगतान करते हैं.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment