शीर्ष वरीय देमेंतीवा सेमीफाइनल में
Last Updated 18 Apr 2009 02:14:11 PM IST
|
चार्ल्सटन। रूस की शीर्ष वरीय एलेना देमेंतीवा ने पैर की चोट के कारण दूसरे सेट में स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा के मैच से हटने के बाद फैमिली सर्कल कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सिबुल्कोवा जब मैच से हटीं तक देमेंतीवा पहले सेट में 6.4 से जीत दर्ज करने के बाद दूसरे में 1.0 से आगे चल रही थीं।
देमेंतीवा अगले दौर में डेनमार्क की पांचवीं वरीय कैरोलिन वोजनियाकी से भिड़ेंगी जिन्होंने फ्रांस की वर्जीनी रजानो को 6.2...6.0 से रौंदा।
गुरुवार को वीनस विलियम्स को बाहर का रास्ता दिखाने वाली 16वीं वरीय जर्मनी की सेबीन लिसिकी ने रूस की एलेना वेसनीना पर 6.4...6.0 की आसान जीत के साथ अंतिम चार में जगह बनाई। वह अगले दौर में फ्रांस की छठी वरीय मारिन बार्तोली से भिड़ेगी जिन्होंने हंगरी की मेलिंडा जिंक को 6.4...6.1 से हराया।
Tweet |