ईशान किशन का आतिशी शतक, हैदराबाद ने बनाये 286/6

Last Updated 23 Mar 2025 07:00:33 PM IST

ईशान किशन (नाबाद 106) ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर रखने का करारा जवाब देते हुए रविवार को आईपीएल मुकाबले में आतिशी शतक ठोका जबकि अन्य बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रहारों से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 286 रन का इस टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।


ईशान किशन का आतिशी शतक

आईपीएल में सबसे अधिक 287 रन का रिकॉर्ड पहले ही हैदराबाद के नाम था और इस बार वे मामूली अंतर से इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे किशन ने मात्र 47 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 106 रन ठोके।

हैदराबाद की बल्लेबाजी का यह आलम था कि जो आता था वही मैदान में चौके-छक्के बरसाता था। हैदराबाद की पारी में कुल 34 चौके और 12 छक्के लगे। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 24 रन, ट्रेविस हैड ने 31 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 67 रन, नितीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 30 रन और हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन ठोके। हैदराबाद के स्कोर में 18 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा।

क्या पारी है यह। जो आ रहा था बस मारे ही जा रहा था। ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन  सबने 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हालांकि यह पारी इशान किशन के नाम रही। उन्होंने 11 चौके और छह छक्के की मदद से एक शानदार शतक लगाया और दिखाया कि उनमें पुरानी आक्रामकता अभी भी बहुत बाकी है। शतक का जश्न उन्होंने तूफानी अंदाज में मनाया और इस दौरान उन्होंने टीम से बाहर रखे जाने का गुस्सा भी दिखाया।

राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर चार ओवर में 76 रन लुटाकर सबसे महंगे साबित हुए। इस स्कोर के साथ हैदराबाद के नाम टी 20 में अब सबसे ज्यादा 250 से अधिक रन हो गए हैं।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment