Dellhi Electioin 2025 : BJP के निशाने पर केजरीवाल

Last Updated 06 Jan 2025 12:26:44 PM IST

Dellhi Electioin 2025 : दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को अपनी पहली सूची, भले ही खासे विलंब के बाद, जारी कर दी। इसमें 29 उम्मीदवार घोषित किए हैं।


सूची में भाजपा ने कांग्रेस और आप छोड़ कर आए नेताओं को खास तवज्जो दी है। केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को भी टिकट दिया है। हालांकि इन्हें टिकट देने की अटकलें पहले से थीं। इसी प्रकार शीला दीक्षित सरकार में प्रभावशाली मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान और कांग्रेस के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह को भी टिकट से नवाजा गया है।

भाजपा ने अपने दो पूर्व सांसदों प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी को भी मैदान में उतार दिया है। प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जबकि रमेश बिधूड़ी कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी के सामने चुनाव मैदान में होंगे।

सूची को देख कर लगता है कि भाजपा इस बार आप को कड़ी टक्कर देने का मन बना चुकी है। दो बार के अपने शासकाल के चलते सत्ता-जनित आक्रोश का सामना कर रही है, और उसके कुछ नेताओं को शराब घोटाला मामले का भी सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में उन्हें जेल तक जाना पड़ा। वे अब जमानत पर बाहर आकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा इस बार आप को सत्ता से बेदखल करने में कोई चूक नहीं करना चाहता।

इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में सभा को भी संबोधित कर चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में बेघरों के लिए आवास और कॉलेज-यूनिवर्सिटी संबंधी अनेक सौगात भी राजधानियों को सौंपी हैं। आप को दिल्ली के लिए आप-दा करार देते हुए मोदी ने तंज कसा कि दिल्ली की जनता अब इस आप-दा से निजात पाने का मन बना चुकी है। जहां तक कांग्रेस की बात है, तो लगता नहीं कि वह कोई ज्यादा जतन करने वाली है।

उसने भी अपने उम्मीदवारों की एक सूची तो जारी कर दी है, जिसमें पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को अरविंद केजरीवाल के मुकाबले टिकट दिया है, लेकिन उसके प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर उत्साह अभी तक देखने को नहीं मिला है।

कह सकते हैं कि कांग्रेस की तैयारी में उदासीनता ज्यादा है, उत्साह कम है, लेकिन आप ने जिस तरह से चुनावी रेवड़ियों का ढेर लगा दिया है, उससे भाजपा की राह यकीनन मुश्किल भरी है। कुल मिलाकर दिल्ली की लड़ाई रोमांचक होने वाली है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment